Skip to content

Forum

Notifications
Clear all

Day- 90 Completed

(@riteshkapure2809)
Active Member

Dear @nowastezindagi मैं आपका तहे दिल से शुक्रिया करता हूँ... आपका पेज मुझ तक नही पहोचता या आप ये पेज शुरू नही करते तो हमे इस बुरी आदतो से छुटकारा मिल पाना बिल्कुल ही असंभव था.... आपकी वजह से Finally 90 दिन पुरे हुए...🔥 ये सफर काफी मुश्किल रहा और मजेदार भी... बड़ी मेहनत और Strong Mindset के साथ बिना पोर्न देखे और बिना Masturbation किये 3 महिने पुरे किये ... इन 90 दिनों में 4 Nightfall हुए, लेकीन इसका बेनिफिट्स पर कोई असर नही हुआ....
कई सारे दोस्तों ने मुझे क्या बेनिफिट्स मिल रहे है ये पूछा था, तो मैं सभी बाते बता रहा हु....!🙂

📌अब तक मुझे जो बेनेफिट्स मिले उनमे-
1) Confidence बहोत ज्यादा बढ़ गया है...
2) चेहरा काफी Attractive और Glow हो गया है...
3) कोई भी काम करने में सुस्ती या आलस नही आता...
4) पुरे दिन शरीर में ऊर्जा बनी रहती है...
5) आपको नामुमकिन सा और झूठ लगेगा, लेकिन ये बिल्कुल सच बता रहा हु की छोटी लडकियों से लेकर बड़ी लड़किया मुझे एक अलग ही तरह से देखती रहती है... मुझसे बात करने में हिचकिचाती है, डरती है, शरमाती है, मुझे पसंद करती है जो इससे पहले मेरे साथ ऐसा कुछ भी नही होता था... ये सब मेरे साथ 45 दिन बाद से होने लगा था... लेकिन ये सब तभी होता है जब हम Nofap के दौरान 90-100 दिनों तक लड़कियों को पूरी तरह से Ignore करते है... उनसे बात नही करते है... उनको देखना बंद करते है... उनके बारे में सोचना पूरी तरह से बंद करते है... और पूरा फोकस Nofap, Workout, Reading, Meditation इन सभी पर रखेंगे तभी ये सब बेनिफिट्स मिल पाते है...!!

अगर हम Nofap के दौरान पोर्न, adult scene, Soft पोर्न ये सब देखते रहे, लड़कियों के बारे में सोचते रहे, वासनाधिन विचार रखेंगे तो Nofap Success नही होगा और नाही कुछ बेनिफिट्स मिलेंगे....!!

90 दिन तो पुरे हो गए, आज 91वा दिन चल रहा है.... और भी आगे जाना है.... 100 पार जाना है... सभी बाते मैंने बता दी है इसके अलावा और भी कुछ जानना हो तो Msg कर के आप पूछ सकते है....
आप सभी को भी आपके Nofap Journye के लिए बधाई देता हूँ... आप भी जल्दी 90 तक पहुँचो और सभी Benefits का आनंद लो....!

Quote
Topic starter Posted : 19/03/2024 6:18 pm
Share: