Dear @nowastezindagi सबसे पहले तो मैं आपका तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। अगर आप nowastezindagi page शुरू नहीं करते या मैं इस पेज पर नहीं पहुंचता तो इन बुरी आदतों से छुटकारा पाना बहुत मुश्किल था। आपकी वजह से आज मेरा 90 Days Challenge Complete हुआ है। मेरा यह सफर बहुत मुश्किल था और शानदार भी। इन 90 दिनों में मुझे 4 Nightfall हुए मगर इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। मैंने बड़ी मेहनत और ईमानदारी से Strong Mindset के साथ बिना Porn देखे और बिना Masturbation किए 90 दिन पूरे किए। 😊😊😊
🔰 मुझे Nowaste Challange से जो Benefits मिले हैं वह निम्नवत् हैं 🔰
1️⃣ मेरा आत्मविश्वास बहुत बढ़ गया है।
2️⃣ चेहरे पर चमक है और Pimple गायब हो गए हैं।
3️⃣ सिर के बाल काले हो गए हैं और झड़ना बंद हो गया है।
4️⃣ किसी अनजान व्यक्ति से बात करने में हिचकिचाहट नहीं होता।
5️⃣ पूरे दिन Active And Energetic रहता हूं।
6️⃣ शादी को लेकर डर खत्म हो गया है।
7️⃣ मेरा शरीर मजबूत हो गया है।
8️⃣ मेरे Biceps Triceps And Chest में भी Growth हो रहा है।
9️⃣ लोग मेरी तरफ आकर्षित होते हैं, मेरी तारीफ करते हैं।
🔟 पहले की तुलना में मैं अब ज़्यादा मेहनत कर सकता हूं।
ये सभी फायदे आपको तब महसूस होंगे जब आप पूरी ईमानदारी से Challange Complete करेंगे और Workout, Diet, Exercise, Reading And Meditation करेंगे।
Thanks once again Dear NOWASTE ZINDAGI And Love you so much 😘💯😘
🙏🏻Jai Hind Jai Bharat🙏🏻
@Faijnowaste ye aapki mehnat hai bhai, ye aapki will Power h jisne aapko yha tk phuchaya h
Aap is challenge ko main ummid krta hu 150 din tk lekar jaoge
@nofapzindagi Yes dear 150 days cross karunga In sha Allah 💕💕💕